Wednesday, April 29, 2009

हम क्या करे ?????

जिन्दगी में हम करना तो बहुत कुछ चाहते है पर कर क्यो नही पाते ? कभी सोचते ये करना है , कभी ये नही कुछ और करना है ये सोचते सोचते कितना वक्त निकल जाता है , और हम जान ही नही पाते है की हम कहा से कहा पहुँच गए हम में से कितने लोग है जो ये सोचने में इतना टाइम लगा देते है , की भविष्य में करना क्या है , और जब करना चाहते है तो वो वक्त ही निकल गया होता है ऐसा क्यो है ? हमे जो करना होता है हम क्यो निर्णय नही ले पाते क्यो ? हम वो रास्ता ही नही देख पाते है जिस पर जाना होता है शायद हमे कोई बताने वाला नही होता, और हम हर तरफ हाथ पैर मारते रहते है ,पानी भरे दरिया में की कही तो किनारा मिलेगा पर ये नही पता होता है की किस दिशा में जाने पर किनारा मिलेगा आज कल छात्र उच्च शिक्षा की डिग्री भी कर लेते है , फील्ड भी चुन लेते है, पर उस फील्ड में क्या वर्क करना है ये निर्णय नही ले पाते आज लाखो छात्रो की ये समस्या है , और ये समस्या वैसे की वैसे ही बनी हुई है क्यो ?

No comments: